बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- नालंदा खुला विवि में एमसीए की 34 सीटों पर दाखिले का मौका 15 अक्टूबर है आवेदन की अंतिम तिथि, 106 सीटों पर हो चुका है नामांकन नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को एक और अवसर दिया है। पाठ्यक्रम की शेष बची 34 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय के अनुसार, यूजीसी की गाइडलाइन के तहत एमसीए में नामांकन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि एमसीए पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित कुल 140 सीटों में से अब तक 106 सीटों पर नामांकन हो चुका है। छात्रों की लगातार मांग को देखते हुए शेष बची 34 सीटों को भी भरने की प्रक्रिया विधिवत रूप से जारी रखी गई है। विश्वविद्यालय को ...