बिहारशरीफ, जुलाई 5 -- नालंदा खुला विवि में एमसीए की पढ़ाई के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा 140 सीटों पर अब प्रवेश परीक्षा से होगा नामांकन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई, अन्य कोर्सों से अलग है प्रक्रिया कुलपति बोले: आईटी सेक्टर में है स्वर्णिम अवसर फोटो: एनओयू: नालंदा खुला विश्वविद्यालय। (फाइल फोटो) नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (एमसीए) की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए इस बार राह आसान नहीं होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा इस वर्ष एमसीए पाठ्यक्रम के लिए मात्र 140 सीटें ही आवंटित की गई हैं। जिसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित करने का निर्णय लिया है। निर्णय कुलपति प्रोफेसर रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बै...