बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- नालंदा क्रिकेट लीग : ट्रॉफी और जर्सी का हुआ अनावरण फोटो: क्रिकेट: बिहारशरीफ में क्रिकेट लीग के ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण करते गोपाल सिंह व अन्य। बिहारशरीफ हमारे संवाददाता। बिहारशरीफ के एक निजी होटल में नालंदा क्रिकेट लीग सीजन-1 की ट्रॉफी और टीमों की जर्सी का अनावरण हुआ। नालंदा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस लीग में पांच फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में रणजी खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 और अंडर-16 के युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। सभी मैच बिहारशरीफ और एकंगरसराय के टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे। मौके पर उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक, संघ सचिव गोपाल सिंह, आदिल खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...