बिजनौर, नवम्बर 2 -- मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बड़े उत्साह, उमंग और जोश के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जनपद कुणाल रस्तोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर प्राचार्या डॉ. सीमा विश्वास, विद्यालय प्रबंधक अनिल चौधरी, अध्यक्ष ठाकुर गजेंद्र सिंह, नमन चौधरी, अनीता चौधरी, प्रभा ठाकुर उपस्थित रहे I पूरे आयोजन में नालंदा हाउस को सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब प्राप्त हुआ, जबकि अजन्ता हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। विद्यालय का खेल मैदान आकर्षक सजावट से सुसज्जित था। चारों ओर गुब्बारे, सूरजमुखी के फूल, मोर की आकृतियां एवं भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक प्रतिमा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थीं। मुख्य द्वार से लेकर खेल मैदान तक उल्लास और उत्साह का अद्भुत माहौल था। कार्यक्रम का शुभारंभ...