बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- नालंदा कॉलोनी से 11 पुड़िया स्मैक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार बिहारशरीफ, एक संवाददाता। लहेरी थाने की पुलिस ने रामचंद्रपुर के न्यू नालंदा कॉलोनी में छापेमारी कर दो युवकों को 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में न्यू नालंदा कॉलोनी निवासी ऋषि कुमार और बड़ी पहाड़ी निवासी राहुल कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के लिए इकट्ठा हुए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद युवक भागने लगे। लेकिन, जवानों ने घेराबंदी कर दो युवकों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...