बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में स्नातक के सत्र 2025-29 में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों को स्वागत किया गया। दीक्षारंभ उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उन्हें शिक्षा व करियर के बारे में जागरूक किया गया। पढ़ाई के साथ ही खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। राजनीति विभाग के डॉ. विनीत लाल ने कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबी नहीं होनी चाहिए। इसका जीवन में पूरा उपयोग होना चाहिए। उन्होंने नियमित क्लास करने पर जोर दिया। प्राचार्य प्रो. आरपी कच्छवे ने छात्रों को अनुशासन के साथ मन लगाकर पढ़ने का संदेश दिया। मौके पर डॉ. उपेन मंडल, डॉ. मंजू कुमारी, अनिर्वान चटर्जी, डॉ. शशांक शेखर झा, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. कर्ण कुमार, डॉ. रामकृष्ण परमहंस, डॉ. कुमारी चंपा, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. रत्नेश अमन, डॉ. भावना, डॉ. प्रभास कुमार, डॉ. ...