बिहारशरीफ, मार्च 3 -- नालंदा कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सत्र शुरू पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए चल रहा विशेष कक्षा प्रतियोगी परीक्षा की कराय जाएगी तैयारी फोटो : नालंदा कॉलेज : नालंदा कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नए वर्ग के उद्घाटन समारोह में शामिल छात्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई शुरू हुई। सोमवार को इसका विधिवत उद्घाटन हुआ। प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि यह विशेष कक्षा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए चलायी जा रही है। इस वर्ग के बच्चे महंगे कोचिंग में नहीं जा पाते हैं। इस कारण उनकी तैयारी आधी अधूरी रहती है। यहां विषयों के दक्ष शिक्षक उन्हें पढ़ाते हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए उन्हें विषयवार ज...