बिहारशरीफ, जून 26 -- नालंदा कॉलेज में छात्रों ने ली नशा मुक्त जीवन की शपथ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर चला जागरूकता अभियान बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गुरुवार को नालंदा कॉलेज में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रों ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ली। राष्ट्रीय सेवा योजना और नालंदा कॉलेज ने संयुक्त रूप से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच नशाखोरी के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाई। प्राचार्य प्रो. आरपी कच्छवे ने छात्रों से नशाखोरी से दूर रहने की अपील की। कहा छात्र समाज में परिवर्तन के वाहक के रूप में अपना योगदान दें। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बिनीत लाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नशाखोरी आज एक गंभीर विषय बन चुकी है। भारत के युवा भी इस...