बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- नालंदा कॉलेज बना अभेद्य किला, त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट वज्रगृह के चप्पे-चप्पे पर 'तीसरी आंख' से रखी जा रही नजर पुलिस के जवान चौबीसों घंटे कर रहे निगहबानी सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम में बंद वोटों की 14 को होगी मतगणना फोटो : नालंदा कॉलेज : नालंदा कॉलेज में बने वज्रगृह का शुक्रवार को निरीक्षण करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज अभेद्य किला बना हुआ है। वहां बने वज्रगृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट को सील करके सुरक्षित रखा गया है। नालंदा कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख (सीसीटीवी) से नजर रखी जा रही है। पुलिस के जवान चौबीसों घंटे वज्रगृह की निगहबानी कर रहे हैं। तीन स्तरों पर पुलिस के जवानों को तैनात ...