बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- नालंदा कॉलेजिएट में बीआरपी हुए प्रशिक्षित फोटो : टीचर ट्रेनिंग : नालंदा कॉलेजिएट हाईस्कूल में प्रशिक्षण में शामिल समावेशी शिक्षा के बीआरपी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालंदा कॉलेजिएट हाईस्कूल में समावेशी शिक्षा के तहत बीआरपी व समावेशी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक डॉ. अभिनव कुमार ने बताया कि दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में जिले के 30 बीआरपी और समावेशी शिक्षक प्रशिक्षित हो रहे हैं। प्रशिक्षित शिक्षक दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास कैसे हो सके, इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे। मौके पर प्रशिक्षक प्रेम कुमार सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत प्रियदर्शी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...