बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- नालंदा के 50 से अधिक लोगों को दिया नोटिस, बेघर होने का सताने लगा भय एएसआई ने कहा-किसी की निजी जमीन के विरुद्ध नहीं दिया गया है नोटिस फोटो : नालंदा नोटिस : नालंदा में शनिवार को नोटिस के विरोध में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग। नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड अंतर्गत चमार गाड़ी बड़गांव महादलित टोला के निवासियों को अतिक्रमित जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। इसके बाद महादलित परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों को बेघर होने का डर सताने लगा है। हालांकि, एएसआई के नालंदा इंचार्ज अमृत झा ने स्पष्ट रूप से कहा कि निजी जमीन वालों के विरुद्ध नोटिस नहीं दिया गया है। किसी को भी बेघर नहीं किया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले शनिवार को महादलित परिवार के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे माहादलित परि...