बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- 25 सितंबर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा के पांच खिलाड़ियों का चयन पेंचक सिलाट की बिहार टीम में किया गया है। टीम में रेणु कुमारी, जाह्नवी, राज सुमन, विनय कुमार व दीपक कुमार शामिल है। बिहार टीम के कोच भी नालंदा के विवेक कुमार है। सोमवार को सभी खिलाड़ी कर्नाटक के लिए रवाना हो गये। खिलाड़ी वहां 25 सितंबर से होने वाले सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. रविचंद कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होना अपने आप में गर्व की बात है। शुभकामना देने वालों में महासचिव राकेश राज, ऋषिकेश कुमार, डॉ. राजीव रंजन, अभिषेक राज, दिव्या भारती, संध्या रानी, अंकित...