बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- नालंदा के 45 हजार से अधिक युवा प्रदेश से बाहर कर रहे काम रोजी-रोटी की तलाश में परिवार की खाति दिल्ली-मुंबई का कर रहे सफर बिहार की युवा शक्ति से हरियाणा-दिल्ली भर रहा उड़ान पर्व त्योहार में आए युवाओं ने मतदान करने के बाद पकड़ी परदेश की राह फोटो : राजगीर स्टेशन : राजगीर स्टेशन पर शनिवार को अन्य प्रदेश जाने वालों की भीड़। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला के 45 हजार से अधिक युवा आज अपने परिवार के पेट की आग बुझाने के लिए प्रदेश से बाहर काम कर रहे हैं। यह संख्या सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उस विवशता की कहानी है जो हर गांव, हर मोहल्ले में सुनाई देती है। खेत-खलिहान से लेकर चौक-चौराहे तक अब हर कोई इस हकीकत को जानता है काम नहीं है, तो घर नहीं है। मजबूरी में ये युवा अपने गांव, अपने घर, अपने बचपन की मिट्टी को छोड़कर दिल्ली, मुं...