बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- नालंदा के 4 हजार समेत सूबे के 1.70 लाख विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा फार्म भरने से रह गए वंचित जिले में 45,386 मैट्रिक परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन पर 41,166 ने ही भरा परीक्षा फार्म सूबे के 10387 विद्यालयों के 15,27,876 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए कराया था निबंधन बिहार बोर्ड के रिपोर्ट के अनुसार तीन दिन पहले तक 13,57,318 छात्रों ने भरा मैट्रिक परीक्षा का फार्म बिहार बिद्यालय परीक्षा समिति ने 18 नवंबर तक फार्म भरने का दिया था आखिरी मौका फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले शत-प्रतिशत विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म नहीं भरने क...