बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नालंदा के 27 समेत सूबे के 836 पीएमश्री स्कूलों की बदलेगी व्यवस्था सत्र 2025-26 से 9 से 12 की जगह कक्षा 6 से 12 तक की होगी पढ़ाई चिह्नित पीएमश्री स्कूलों के आस-पास के 6 से 8 की कक्षाएं पीएमश्री स्कूल में होंगी संविलयित आठवीं तक के संचालित पड़ोस के स्कूल प्राथमिक स्कूल के रूप में करने लगेंगे काम 6ठी से 8वीं तक के लिए विद्यालय शिक्षा समिति, तो नौवीं से 12वीं के लिए प्रबंध समिति करेगी काम बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। नालंदा के 27 समेत सूबे के चिह्नित 836 पीएमश्री स्कूलों की व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी। सत्र 2025-26 से नौवीं से बारहवीं की जगह कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई होगी। इन पीएमश्री स्कूलों के आस-पास के अन्य विद्यालयों की छठी से आठवीं की कक्षाएं पीएमश्री स्कूल में संविलयि...