बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- नालंदा के 19 समेत 35 जिलों के 425 दृष्टिबाधित विद्यार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी डीईओ को दिया जांच का आदेश सबसे अधिक पटना में 32, तो सबसे कम कटिहार में 1 फोटो : एग्जाम : परीक्षा देते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा के 19 समेत सूबे के 35 जिलों के 425 दृष्टिबाधित विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने डीईओ को पत्र भेजकर विद्यार्थियों की जांच करने का आदेश दिया है। कहा है कि सभी छात्र-छात्राओं के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट शीघ्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजें। ताकि, उनके लिए परीक्षा केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था कराने का आदेश जारी किया जा सके। दृष्टिबाधित बच्चे उन्हें माना...