बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- नालंदा के 18 प्रखंडों के गांवों में खुलेंगी मिनी मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं शिक्षित युवाओं को सौ फीसद अनुदान पर मिलेगा डेढ़ लाख अनुदान 10वीं पास 18 से 27 साल के युवा कर सकते हैं आवेदन फोटो मिट्टी : जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला में काम करते कर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। किसानों को राहत देने और शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए गांवों में मिनी मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी। गिरियक और नगरनौसा को छोड़कर 18 प्रखंडों में एक-एक जांच प्रयोगशालाएं खोलने की योजना बनायी गयी है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। खास यह भी कि चयनित लाभुकों को सरकार डेढ़ लाख रुपए सौ फीसद अनुदान पर देगी। शर्त यह कि आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 27 साल तक रहनी चाहिए। शैक्षनिक योग्यता साइंस में दसवीं पास होनी चाहिए। साथ ही...