बिहारशरीफ, मई 23 -- नालंदा के 17 समेत सूबे के 264 शिक्षक निलंबित व 61 बर्खास्त तो 264 पर की गयी विभागीय कार्रवाई शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन व बर्खास्तगी का डाटा विभाग को नहीं भेज रहे अधिकारी निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, निलंबन, बर्खास्तगी व विभागीय कार्रवाई के अधीन शिक्षकों का मांगा ब्योरा नालंदा समेत 10 जिलों के अधिकारियों ने गूगल शीट में नहीं की ब्योरा इंट्री फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनिशासन तोड़ने पर डंडों की बरसात करने वाले कुछ गुरुजी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नालंदा के 17 समेत सूबे के 264 शिक्षक निलंबित व 61 बर्खास्त, तो 264 पर की गयी विभागीय कार्रवाई की गयी। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने डीईओ को पत्र भेजकर शिक्षकों ...