बिहारशरीफ, मई 18 -- नालंदा के 16 समेत सूबे के 3,440 विद्यालय भूमिहीन, डीईओ से मांगी रिपोर्ट भूमिहीन स्कूलों में नामांकित सवा चार लाख बच्चों को पढ़ाने के लिए तैनात हैं 10,384 शिक्षक प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, भूमि संबंधित मांगी रिपोर्ट भूमिहीन स्कूलों को दूसरे विद्यालयों से टैग कर बच्चों की करायी जा रही पढ़ाई फोटो : मल्लीचक स्कूल : रहुई प्रखंड का मल्लीचक प्राथमिक विद्यालय कई साल से जर्जर सामुदायिक भवन में संचालित। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालंदा जिले के 16 समेत सूबे के तीन हजार 440 सरकारी विद्यालय भूमिहीन हैं। कई साल से स्कूल भवन निर्माण कराने के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। लेकिन, शत-प्रतिशत भूमिहीन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीईओ को पत्र भेजकर...