बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नालंदा के 10 समेत सूबे के 555 हाईस्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को स्थापित होंगी प्रयोगशालाएं विभाग ने स्कूलों में प्रयोगशाला स्थापित करने को निविदा से 2 एजेंसियों का चयन एसपीडी ने सभी डीईओ व डीपीओ को भेजा पत्र, प्रयोगशाला स्थापित कर पढ़ाई शुरू कराने का आदेश चिह्नित सभी स्कूलों में 2 ट्रेडों के छात्रों को दी जाएगी व्यावसायिक शिक्षा फोटो : अस्थावां स्कूल : अस्थावां प्रखंड के राजकुमार संत बल्लभाचार्य हाईस्कूल जहां शुरू कराया जाना है व्यावसायिक प्रशिक्षण। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता/अभिषेक कुमार। नालंदा जिले के 10 समेत सूबे के 555 सरकारी हाईस्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाएगी। इन स्कूलों में प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए निविदा के माध्यम से दो एजेंसियों का चयन किया गय...