बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- नालंदा के 10 बच्चों को बाल हृदय योजना के तहत जांच के लिए भेजा गया पटना जांच के बाद गंभीर बीमारी वाले बच्चों को ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा अहमदाबाद फोटो : जांच अस्पताल : सदर अस्पताल से शनिवार को पटना के लिए रवाना होते बच्चे । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 10 हृदय रोगी बच्चों को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा शनिवार को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना भेजा गया। बाल हृदय योजना के तहत जांच श्री सत्य साई हृदय अस्पताल, अहमदाबाद के सहयोग किया जाता है । शिविर में बच्चों की नि:शुल्क जांच और उपचार किया जाएगा। बिहारशरीफ से मुकेश कुमार का पुत्र बेद कुमार, अखिलेश रविदास का पुत्र आर्यन कुमार, मो. इम्तियाज अनवर का पुत्र मो. सिजान अनवर, चंडी से दीपक कुमार का पुत्र रियाशु कुमार, रहुई से विकास राम की पुत्री...