बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- नालंदा के 10 प्रखंडों में त्वचा रोग 'लम्पी ने पसारा पांव 200 से ज्यादा मवेशी बीमारी की चपेट में, अबतक 2 की मौत सूचना देने के बाद भी कई गांवों में नहीं पहुंची मेडिकल टीम लाचारी में निजी चिकित्सकों के यहां इलाज करा रहे पालक फोटो लम्पी : बेन के अमिया बिगहा गांव में लम्पी रोग से पीड़ित मवेशी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में लम्पी त्वचा रोग तेजी से पांव पसार रहा है। एक-दो नहीं, आठ प्रखंडों में इसका प्रकोप दिख रहा है। पालकों की मानें तो दो सौ से अधिक पालतू मवेशी इसकी चपेट में अबतक आ चुके हैं। जबकि, हरनौत के सेबदह गांव में चार माह की बछिया और रहुई नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में तीन साल की बछिया की मौत हो चुकी है। चिंता यह कि जिस रफ्तार से बीमारी का फैलाव हो रहा है, आशंका जतायी जा रही है कि आने वाले दिनों में बी...