नालंदा, जनवरी 31 -- सरल और सौम्य स्वभाव के लिए चर्चित बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ का एक अनोखा अंदाज शुक्रवार को सामने आया। एसीएस नालंदा के नूरसराय के सरदारबिगहा स्कूल में बिना तामझाम के अकेले पहुंच गए और सामान्य व्यक्ति के रूप में प्रार्थना की कतार में शामिल हो गए। लेकिन, कुछ शिक्षकों ने उन्हें पहचान लिया। उसके बाद एसीए बच्चों और शिक्षकों से रूबरू हुए विद्यालय में पठन पाठन समेत सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बच्चों से उन्होंने घुलमिलकर बात की। हालांकि अपर मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण से जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। स्कूल तक पहुंचने से पूर्व उन्होंने सरकारी वाहन को काफी पहले रोक दिया और अकेले सरदारबिगहा स्कूल पहुंचे गए। इस वजह से एसीएस के आने का पता किसी को नहीं चला। लेकिन शिक्षक द्वारा पह...