नालंदा, फरवरी 20 -- प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह जिला नालंदा में सौगातों की बारिश कर दी। सीएम ने तीन अरब 61 करोड़ 66 लाख 60 हजार 744 रुपये से क्रियान्वित की गई 177 योजनाओं का उद्घाटन, तो चार अरब, 59 करोड़ पांच लाख 53 हजार 827 रुपये की 86 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस तरह, कुल आठ अरब 20 करोड़ 72 लाख 14 हजार 571 रुपये की 263 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ । मुख्यमंत्री सबसे पहले सिलाव प्रखण्ड के नानद गाव पहुंचे जहां विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहनपुर हैचरी का निरीक्षण किया। हैचरी का निरीक्षण करने के बाद बिहार के मछली पालकों के बीच मछली बीज का वितरण किया। बिडिंग पुल के मछली का निरीक्षण के साथ हैचिंग पुल का स्पॉन तथा अंडा भी सीएम ने देखा। राजगीर के ब्रह्मकुंड परिसर में पर...