बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- हिन्दुस्तान खास : नालंदा के लाल व आईएफएस अधिकारी रचित पुस्तक नालंदा : हाउ इट चेंज्ड द वर्ल्ड बनी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक द एशियन एज ने 10 गैर काल्पनिक पुस्तकों की श्रेणी में पहले पायदान पर रखा नालंदा का लाल बने वैश्विक बौद्धिक धरोहर व भारतीय ज्ञान परंपरा का संवाहक पुस्तक में नालंदा महाविहार के कई रहस्यों पर से उठाया है पर्दा फोटो : अभय कुमार : नालंदा : हाउ इट चेंज्ड द वर्ल्ड के लेखक राजगीर निवासी अभय कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा के लाल व भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अभय कुमार रचित पुस्तक नालंदा : हाउ इट चेंज्ड द वर्ल्ड सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक बन गयी है। द एशियन एज अखबार ने 3 अगस्त 2025 के संस्करण में 10 गैर-काल्पनिक पुस्तकों की श्रेणी में पहले पायदान पर रखा है। इस तरह, अभय कुमार वैश्विक बौद्धि...