बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- सत्ता संग्राम नालंदा के लाल नीतीश ने बिहार को पहुंचाया शून्य से शिखर तक : मंत्री नालन्दा के लाल की सीमा में प्रवेश करते ही मंद पड़ जाती है बुद्धि मंच पर बैठने वालों से महत्वपूर्ण हैं मंच के नीचे बैठने वाले लोग बिंद में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए विधायक समेत कई दिग्गज नेता फोटो : बिंद एनडीए : बिंद हाईस्कूल के मैदान में शुक्रवार को अस्थावां विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी व अन्य। बिंद, निज संवाददाता। नालन्दा के लाल सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले की सीमा में प्रवेश करते ही सबों की बुद्धि मंद पड़ जाती है। नालन्दा के बेटा की बातें सुनकर हम आगे का काम करते हैं। नालन्दा के लोगों को हम क्या सुनाएंगे। हम खुद भाग्यशाली समझते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आप लोगों से मि...