बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल में माता सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सैदबरही हिलसा के प्रशिक्षुओ ने डीएलडी (2023-25) द्वितीय वर्ष मे प्रथम स्थान नीलू कुमारी 86.1%, द्वितीय स्थान नवीन कुमार 85.25% , तृतीय स्थान काजल कुमारी 84.95% एवं अनुष्का कुमारी 84.95% प्राप्त किया। वहीं, डीएलएड (2024-26) प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान अनुप्रिया कुमारी 86.5% द्वितीय स्थान संध्या प्रीतम 84 . 7% एवं सिमरन कुमारी 84.5% तृतीय स्थान प्राप्त कर माता सुशीला इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन का नाम रौशन किया है। संस्थान के गौतम कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण उनके जीवन के उत्कृष्ट भाग को संचित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...