बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- नालंदा के प्रत्याशी : सूबे के औसत से पढ़े-लिखे अधिक, तो आपराधिक मामले कम जिले की 7 विस से 68 प्रत्याशी, 2 पीएचडी तो 35 स्नात्तक से अधिक डिग्री वाले सूबे के 40, तो नालंदा जिले के 42 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति महिला प्रत्याशियों के मामले में सूबे के औसत 9 से 2 फीसदी अधिक नालंदा में सबसे कम आयु के रौशन कुमार 25, तो हरिनारायण सिंह सबसे वृद्ध 78 साल के 28 उम्मीद्वार करोड़पति, तो एक लाख से कम संपत्ति वाले 10 प्रत्याशी भी ठोंक रहे ताल युवा प्रत्याशियों पर कर्ज शून्य, 60 से अधिक आयु वाले 10 लोग चुनावी मैदान में सूबे के औसत 40 फीसदी से 2 प्रतिशत अधिक करोड़पति प्रत्याशी हैं नालंदा में फोटो : नालंदा खंडहर : प्राचीन नालंदा महाविहार का भग्नावशेष। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। भारत को विश्वगुरु का तमगा दिलाने में...