बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- नालंदा के नमन गौरव का बिहार अंडर-23 टीम में चयन कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व फोटो: नमन: बिहार U-23 टीम में चयनित नालंदा के प्रतिभाशाली बल्लेबाज नमन गौरव। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले के प्रतिभाशाली बल्लेबाज नमन गौरव का चयन बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम में किया गया है। वे 16 अक्टूबर से गुजरात में होने वाली कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। शहर के छोटी पहाड़ी निवासी सतेंद्र प्रसाद के पुत्र नमन का घरेलू मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन हुआ है। नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गोपाल सिंह, एसएम जावेद इकबाल, संजीव कुमार, मनोरंजन कुमार, संतोष पांडेय, संजय, अभिलाष, हैदर अली, मनीष, बिक्रम, ...