बिहारशरीफ, मार्च 12 -- नालंदा के तीन किसान भागलपुर में सम्मानित बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) में आयोजित राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेला 2025 में नालंदा जिले के तीन प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। आत्मा के उप परियोजना निदेशक अविनाश कुमार ने बताया कि विरेश कुमार को मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए, प्रवीण कुमार सिंह को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम में उत्कृष्ट खेती तो वीर अभिमन्यु सिंह को तकनीकी कृषि के विकास में बेहतर करने के लिए पुरस्कृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...