बिहारशरीफ, अक्टूबर 14 -- नालंदा के अर्णव किशोर का बिहार रणजी टीम में चयन 15 को अरुणाचल के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच अंडर-16 से लेकर अंडर-23 तक बिहार टीम का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व फोटो: अर्णव किशोर: बल्लेबाज अर्णव किशोर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के गढ़पर मोहल्ला निवासी होनहार सलामी बल्लेबाज अर्णव किशोर का चयन बिहार रणजी टीम में हुआ है। लगातार आठ वर्षों तक विभिन्न आयु वर्गों में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के बाद अर्णव ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है। इससे पहले वे बिहार के लिए अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। घरेलू मैचों में नालंदा जिले के लिए उनके लगातार शानदार और प्रभावी प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें रणजी टीम में जगह मिली। बिहार का पहला रणजी मैच 15 अक्टूबर से पटना के ...