बिहारशरीफ, जून 16 -- नालंदा की मोना को अमेरिकी महिला ने ली गोद सात समंदर पार मिला 'मां का आंचल नालंदा की बेटी मोना अब कहलाएगी अमेरिकी फोटो: अमेरिकी: कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीडीसी श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर बच्ची मोना को उसकी नई माँ नूपुर सिंह को सौंपते हुए। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पली-बढ़ी बच्ची मोना सिंह के जीवन का सोमवार को एक नया और सुनहरा अध्याय शुरू हो गया। उसे सात समंदर पार अमेरिका में एक नया घर और एक नई माँ का प्यार मिला है। सोमवार को उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुण्डलिक खांडेकर ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बच्ची मोना को उसकी नई माँ, अमेरिकी एकल महिला नूपुर सिंह को गोद सौंप दिया। सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने और अंतिम दत्तक ग्रहण आदेश पारित होने के बाद डीडीसी ने नूपुर सिंह को म...