बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- नालंदा की बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक किये अपने नाम आजादी कप बिहार स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में रहा इनका जलवा खंदकपर में इन विजेता खिलाड़ियों को हुआ भव्य स्वागत फोटो : कराटा प्लेयर : बिहारशरीफ संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह में शामिल पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा की 10 बेटियों ने 7 गोल्ड समेत 14 पदक अपने नाम किया। पटना में हुए आजादी कप बिहार स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में इनका जलवा रहा। इस प्रतियोगिता में सूबेभर के 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। वहां से लौटने पर खंदकपर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह में इन विजेता खिलाड़ियों कर लोगों ने भव्य स्वागत किया। इन 10 खिलाड़ियों ने कराटा, कुमित व अन्य खेलों में परचम लहराते हुए सात गोल्ड...