बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- नालंदा की दो झीलें बनेंगी पक्षी विहार, पर्यटकों को मिलेगी नई सौगात साइबेरियाई पक्षियों का स्थायी घर बनेंगी नालंदा की झीलें, वन विभाग ने तैयार की संरक्षण की बड़ी योजना अब नालंदा में देख सकेंगे विदेशी पक्षियों का मेला, कमल सरोवर और पुष्पकर्णी को मिली नई पहचान राजगीर के पास अब विदेशी पक्षियों का संसार भी देख सकेंगे पर्यटक वॉच टावर से लेकर नेचर ट्रेल्स तक बनेंगे, युवाओं को गाइड बनाकर दिया जाएगा रोजगार फोटो: कमल सरोवर: नालंदा के कमल सरोवर में अठखेलियां करते विदेशी मेहमान (प्रवासी पक्षी)। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राजगीर के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के पास अब पर्यटकों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। सिलाव और नूरसराय प्रखंडों में स्थित ऐतिहासिक गिद्धी (कमल सरोवर) और पुष्पकर्णी झीलों को अब भव्य ईको-टूरिज्म हब के रूप म...