महाराजगंज, मई 13 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में शुक्रवार को डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय की स्थापना के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तकालय महाअभियान के अध्यक्ष भीमसेन गौतम ने समारोह की अध्यक्षता की। फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने भूमि पूजन किया और इसे पूर्वांचल की शैक्षिक चेतना का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं के मंत्रोच्चार के बीच हुई। विधायक वीरेंद्र चौधरी ने शिलान्यास करते हुए कहा कि यह पुस्तकालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक बनेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधायक निधि से इस पुस्तकालय को ऐसे स्वरूप में विकसित किया जाएगा, जो नालंदा विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक संकल्पना को जीवंत कर देगा। कार...