हिन्दुस्तान टीम, मार्च 8 -- बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अनिल कुमार दास के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी एवं डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के जमीन के डीड (दस्तावेज) मिले। अहले सुबह 6 बजे एसवीयू की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अनिल कुमार दास के पटना एवं नालंदा स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ज्वेलरी एवं जमीन के दस्तावेज के अतिरिक्त अनिल कुमार दास एवं उनकी पत्नी के नाम पर पटना-दानापुर में आवासीय मकान एवं फ्लैट की जानकारी मिली। वहीं, विभिन्न बैंकों में अनिल कुमार दास एवं उनकी पत्नी के नाम पर बैंक खाता एवं सावधि जमा (एफडी) का भी पता चला है। एसवीयू के अनुसार इनकी विस्तृत जांच की जाएगी। जांच के दौरान इनके द्वारा अर्जित आय से कई गुन...