बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- नालंदा का जनादेश: सातों विधायक करोड़पति, पर 6 का रिकॉर्ड बेदाग जनता ने 30 करोड़ वाले कौशलेन्द्र और 20 करोड़ वाली तनुजा कुमारी को नकारा एनडीए के 7 विजेताओं की कुल संपत्ति 50 करोड़ से पार, बीजेपी के डॉ. सुनील 17.53 करोड़ के साथ सबसे अमीर जिले के 16 दागी प्रत्याशियों में से सिर्फ एक को मिली जीत, 7 मामलों वाले उमैर और 5 मामलों वाले शक्ति यादव हारे बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को लेकर जारी रिपोर्ट के बीच, नालंदा जिले का जनादेश एक अलग ही तस्वीर पेश करता है। जिले के मतदाताओं ने धन-बल को तरजीह दी है। लेकिन, आपराधिक छवि को काफी हद तक नकार दिया है। नालंदा के 7-0 के क्लीन स्वीप में एनडीए के सभी 7 विजेता विधायक करोड़पति हैं। लेकिन, इनमें से 6 का रिकॉर्ड बेदाग है और उन पर एक भी आपराधिक मामल...