बिहारशरीफ, मई 29 -- नालंदा कांग्रेस ने शुरू की माई बहिन मान योजना कार्यक्रम : नरेश अकेला इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह मिलेंगे ढाई हजार बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम धनेश्वरघाट में गुरुवार को जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने माई बहिन मान योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके लिए कार्यक्रम का प्रभारी प्रो. फरहद जविद आपसा को बनाया गया है। कार्यक्रम में श्री अकेला ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार अगर बिहार में आएगी, तो सरकार बनते ही जितनी भी महिलाएं और बहनें इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी, उन सभी को सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को बिहार में लागू करेगी। इसमें उपस्थित महिलाओं को मोबाइल से पार्टी में शामिल होने का विधिवत रूप से तरीका बतलाया गया। कई महिलाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा भी ग...