बिहारशरीफ, फरवरी 1 -- नालंदा और पटना जिलों के 26 लोगों के आंख ऑपरेशन के बाद लगाये गये लेंस दादा जी की 55वीं पुण्यतिथि पर डॉ. विवेकानंद ने किया मुफ्त इलाज तिउरी में कैंप लगा मोतियाबिंद के रोगियों का किया था चयन फोटो : आई ऑपरेशन : बिहारशरीफ न्यू रहुई रोड में क्लीनिक में ऑपरेशन के पहले आंखों की जांच करते डॉ. विवेकानंद कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा और पटना जिला के 26 लोगों के आंखों का शनिवार को ऑपरेशन किया गया। उन्हें मुफ्त लेंस, चश्मा, कंबल व अन्य सामान दिए गए। दादा जी स्व. टेकु महतो की 55वीं पुण्यतिथि पर डॉ. विवेकानंद ने लोगों का फोको विधि से बिल्कुल मुफ्त ऑपरेशन कर उन्हें दवाएं व अन्य सामान दिए। इलाज के लिए गांवों से लाने और ले जाने की भी मुफ्त नालंदा और पटना जिला के 26 लोगों का लेंस लगा हुआ ऑपरेशन दादा जी की 55वीं पुण्यति...