मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बिहार के राज्यपाल सह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की शीर्ष गवर्निंग काउंसिल का सदस्य मनोनीत किया है। कुलाधिपति सचिवालय की ओर से जारी आधिकारिक के अनुसार प्रो. राय का मनोनयन एक वर्ष के लिए हुआ है। शीर्ष गवर्निंग काउंसिल को विश्वविद्यालय का मुख्य कार्यकारी निकाय माना जाता है। यह निकाय विश्वविद्यालय के संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह प्रशासन, वित्त, संपत्ति प्रबंधन और विश्वविद्यालय की शिक्षा नीति से जुड़े सभी बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अधिकृत है। अपनी नई जिम्मेदारी पर प्रो. राय ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है। उनका ध्यान अपने दशकों के प्रशासनिक और अकादमिक अनुभव का उपयोग करते हुए दूरस्...