जहानाबाद, मई 15 -- अरवल, निज संवाददाता कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में तय कार्यक्रम के अनुसार अरवल जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में शिक्षा न्याय संवाद का कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने की। कार्यक्रम में संवाद करते हुए छात्र नेता अख्तर आमिर निसार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज नालंदा एवं विक्रमशिला विश्वविद्यालय विरासत वाली बिहार में शैक्षणिक संकट है। बिहार के दो तिहाई प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है बल्कि छात्रों को कर्ज में झोंका जा रहा है। पढ़ाई खत्म होती भी नहीं की वसूली के लिए पदाधिकारीगण छात्रों के घरों में दस्तक देने लगते हैं, और तो और बिहार में छात्रवृत्ति ...