बिहारशरीफ, दिसम्बर 6 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि : राजगीर में सैलानियों के लिए खुला नया वैश्विक आकर्षण वाला स्पॉट ऑनलाइन आवेदन से लें अनुमति और नालंदा विश्वविद्यालय की करें मुफ्त सैर विश्व का सबसे बड़ा नेट जीरो कैम्पस है 456 एकड़ में फैला यूनिवर्सिटी का परिसर भवन निर्माण में प्राचीन नालंदा महाविहार की स्थापत्य कला व आधुनिकता के पुट का है समावेश फोटो : नालंदा विवि 01 : नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का विहंगम दृश्य। वीसी : प्रो. सचिन चतुर्वेदी, कुलपति, नालंदा विवि बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। प्रागैतिहासिक काल से शिक्षार्थियों, शोधार्थियों, तपस्वियों व सैलानियों के लिए विख्यात राजगृह के पर्यटक स्थलों में वैश्विक आकर्षण वाला एक नया 'टूरिस्ट स्पॉट' का नाम जुड़ गया है। यह है देश का इकलौता अंत...