बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- नालंदा : 2020 से 7.42 प्रतिशत अधिक हुई वोटिंग, मतदान में 2.13 फीसदी रहीं आगे बिहारशरीफ को छोड़ शेष 6 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं को वोटिंग प्रतिशत अधिक 54 में से महज 4 थर्ड जेंडर वोटरों ने किया मतदान नालंदा जिले में हुई रिकॉर्ड वोटिंग, कई मुद्दों ने डाला असर राजग, महागठबंधन व जन सुराज के लोग अपने-अपने तरीके से कर रहे विश्लेषण बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा जिले के इतिहास में 2025 का विधानसभा चुनाव कई मायने में अलग रहा। सबसे दीगर यह कि जिले की ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत इतना कभी नहीं रहा। जबकि, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से 7.42 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई। सबसे खास कि बिहारशरीफ को छोड़ शेष छह विधानसभा क्षेत्रों की महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोटिंग की। इस बार 58.80 फीसदी पुरुषों, तो 60.93 प्रतिशत यानि 2.13 फीसदी अधि...