बरेली, नवम्बर 25 -- नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय टीम का चयन विश्वविद्यालय में ट्रायल के बाद हुआ। ट्रायल में 16 सदस्यीय टीम चयनित की गयी। इसमे शिखर पांडेय, पीयूष पटेल(कप्तान), शिवम ठाकुर, हर्षित कुमार, अभय प्रताप, मुकुल तोमर, अभिषेक शर्मा ( विश्वविद्यालय कैंपस ), साईं सक्सेना, इंज्माम उल हक (बरेली कॉलेज), प्रितेश कुमार दीक्षित, आकर्षित वर्मा, निखिल सिंह, फिरदौस, सुबोध कुमार, सुब्हान खान (एसएस कॉलेज शाहजहांपुर), अंकुर यादव (जीबी पंत कॉलेज बदायूं) का चयन किया गया l टीम मैनेजर डॉ. धीरज अग्रवाल को बनाया गया हैl टीम का पहला मैच 26 नवंबर को गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर पंजाब से अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होगा l सह क्रीड़ा सचिव डॉ. विजय कुमार सिन्हाल नें बताया कि प्रतियोगिता के लिए टीम म...