हाजीपुर, जुलाई 15 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल के पास दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 12506 नर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना 3:45 बजे अहले सुबह की है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के थाना कुंभी, चिड़िया बरियारपुर निवासी इंद्रदेव सहनी के पुत्र विजय सहनी के रूप में की गई। सदर अस्पताल हाजीपुर में पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर घर चले गए। घटना को लेकर बताया गया कि मृत युवक मां के साथ नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से घर जा रहा था। इसी दौरान वह सहदेई बुजुर्ग स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल के पास गिर गया। विजय सहनी के ट्रेन से गिर जाने के बाद उसकी मां ने इसकी सूचना जीआरपीएफ पुलिस को दी। जीआरपीएफ ने सहदेई बुजुर्ग स्टेशन में घटना की सूच...