फतेहपुर, नवम्बर 21 -- फतेहपुर। प्रयागराज में होने वाले माघ मेला को देखते हुए रेल प्रशासन ने तैयारियों को पूरा करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कुछ ट्रेनों का अप व डाउन में प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से संचालन कराए जाने का निर्णय लिया गया है, तो कुछ का प्रयागराज में ठहराव न दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि माघ मेला के दौरान परिचालनिक कारणों के चलते 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस को अप में दो जनवरी से 17 फरवरी व डाउन में एक जनवरी से 16 फरवरी तक तथा 12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस को अप में दो जनवरी से 17 फरवरी व डाउन में एक जनवरी से 16 फरवरी तक कुल 47 दिनों तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से संचालित किया जाएगा। जबकि 12505 कामाख्या से आनंद बिहार टर्मिनल नार्थईस्ट एक्सप्रेस का अप में एक जन...