मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ चुका है। पार्टियों के स्टार प्रचारक विधानसभा क्षेत्रों में उड़नखटोले से उतरने लगे हैं। माहौल बन चुका है। किसके सिर सजेगा ताज? इस सवाल से अब धुंध छंटने लगी है। लोग इशारों में अपनी बात रख रहे हैं। बाढ़ से जूझते औराई में मतदाताओं का मिजाज भी चढ़ते-उतरते पानी सा नजर आता है। चचरी पुल के सहारे कटती जिंदगी के बीच चुनाव का शोर जोर पकड़ रहा है। कहीं बाहरी का नारा सुनाई देता है तो कहीं वोट बैंक की दुहाई। किसी उम्मीदवार को नए वोट जुड़ने की उम्मीद है तो बिखराव की आशंका ने किसी की नींद उड़ा रखी है। इन सबके बीच यहां वोटों का गणित उलझा हुआ सा दिखता है। औराई के नवादा गांव में गुनगुनी दोपहर को एक पीपल के पेड़ के नीचे कई लोग जमा हैं। सज्जन कुमार से चुनाव पर चर्चा शुरू हुई तो कई लोग और जुट गए। सज्जन बोले, औ...