अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। डीडीए नहीं हटने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने साप्ताहिक धरना दियास। कहा कि पिछले सात साल से भी अधिक समय से समिति जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार की ओर से डीडीए हटाने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डीडीए के कारण लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। भवन बनाने के लिए लोगों को कई विभागों की दौड़ लगानी पड़ रही है, लेकिन फिर भी सरकार की ओर से डीडीए नहीं हटाया जा रहा है। सदस्यों ने जल्द से जल्द सरकार से डीडीए हटाने की मांग की। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, हेम चंद्र तिवारी,...