प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 1 -- प्रतापगढ़, संवददाता। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में शनिवार शाम चिलबिला स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजलीकर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला। बिजलीकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए बिजली के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की। एकजुट हुए बिजली निगम के अफसरों और कर्मचारियों ने किसी भी कीमत पर निजीकरण नहीं होने की बात दोहराई। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सृजन कुमार ने बताया कि बिजलीकर्मी निजीकरण के विरोध में नियमित आंदोलन करते रहेंगे। चिलबिला स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रकट करने के बाद कैंडल जुलूस निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...