रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से लोगों में काफी नाराजगी है। सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए थाने की कूच कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुबह 11:00 बजे का समय दिया था, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी यहां पर नहीं पहुंचा है। लोगों का आरोप है कि यह पुलिस की संरक्षण में हत्याएं हो रही है। इस अवसर पर तिलक राज बेहड विधायक किच्छा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तराई किसान संगठन के लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...